Posts

Showing posts from August, 2022

एसडीओ चिनहट का बड़ा कारनामा, प्रमोशन पाकर जाते-जाते अवैध कारनामा

Image
लखनऊ :- बिजली विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते दबंग एसडीओ अरुण शर्मा चिनहट! डिगडिगा क्षेत्र में अवैध कनेक्शन कराने में माहिर एसडीओ अरुण शर्मा! मालूम हुआ कि ट्रांसफर होकर वाराणसी जाते-जाते दे डाला अवैध कनेक्शन का आदेश, 5 किलो वाट का नंदिनी नाम से दे डाला अवैध कनेक्शन, बिना एनओसी और बिना मालिक के सहमति से जेई  सुबोध यादव और एसडीओ अरुण शर्मा की मिलीभगत से चिनहट क्षेत्र में हो रहे नए नए कारनामे, एसडीओ अरुण शर्मा नहीं उठाते है फोन लगातार करते रहिए फोन लिकिन नहीं उठाएगा फोन, रविवार को भी मिल जाता हैं अवैध कनेक्शन! बिजली विभाग को पलीता लगाने में लगा एसडीओ चिनहट व जेई, योगी सरकार में भी नहीं सुधर रहे मनबड़ अफसर!डिगडिगा पानी की टंकी मुरलीपुरवा क्षेत्र में 5 किलो वाट का अवैध कनेक्शन दे डाला एसडीओ व जेई ने, नंदिनी नाम से करवा डाला अवैध कनेक्शन, कुछ दिन पहले ट्रांसफर हुए एसडीओ अरूण शर्मा ने जेई सुबोध यादव को आज दे दिया आदेश कहां जाकर करवा दो नंदनी का अवैध कनेक्शन! एसडीओ के आदेश पर जेई सुबोध यादव करा दिया अवैध कनेक्शन नंदिनी के नाम से 5 किलो वाट का, नियमों के विरुद्ध काम कराने में माहिर एसडीओ...

दावते इस्लामी इंडिया की ओर से 1 करोड़ 20 लाख वृक्ष लगाने का है टारगेट

Image
(ज़ीशान फरीदी की रिपोर्ट) खैराबाद (सीतापुर) :- दावते इस्लामी इंडिया की तरफ से आज  खैराबाद मे लगाए गए 300 वृक्ष दावते इस्लामी के जिम्मेदार ने पेड़ों की अहमियत को बताया और सभी लोगों से अपने घर के आस-पास पेड़ लगाने की अपील की गरीब नवाज रिलीव फाउंडेशन की ओर से किया गया यह सराहनीय कार्य! इस मौके पर मुहीब अत्तारी, तौकीर अत्तारी, वसीम अत्तारी, गुलफाम अत्तारी शाहरुख अत्तारी, नोमान मियां सैयद आरिफ मियां प्यारे मियां और सीओ सिटी मौजूद रहे!!

गरीब का बच्चा काम करें तो बाल श्रमिक, अमीर का बच्चा काम करें तो बाल कलाकार

Image
( हिलाल अख्तर की विशेष रिपोर्ट ) ( अधिकारी से लेकर चपरासी तक काट रहे हैं मलाई, एक अदना सा अधिकारी अल्प समय मे अक़ूत सम्पत्ति का मालिक कैसे बना यह जांच का विषय है! ) ( कूड़े-कचरे से कबाड़ बीन कर बेचने से जल रहे हैं गरीब बाल मजदूरों के घर के चूल्हे) ( बाल श्रमिकों के नाम पर होने वाली उगाही से दलाल भी हो रहे हैं मालामाल, बाल श्रमिकों के परिवार की खस्ता  हालत और विभाग के कर्मचारियों के ठाठ-बाठ से लगाया जा सकता है दोनों की माली हैसियत का अंदाजा ) सीतापुर :- नौनिहालों के भविष्य की चिन्ता मे रात-दिन घुले जा रहे श्रम विभाग को बाल मजदूरों की कितनी फिक्र है यह कूड़े-कचरे के ढेर मे अपना भविष्य (रोजी-रोटी)तलाश रहे अनपढ़ मासूमों के परिवार वालों की माली हालत से लगाया जा सकता है, कूड़े कचरे के ढेर से प्लास्टिक,लोहा,गत्ता आदि बीन कर जब यह बच्चे कबाड़ी की दुकान पर बेचते हैं तब इनके घर का चूल्हा जलता है,लेकिन इनके पुनरुत्थान के लिए बनाए गए विभाग के अधिकारी से लेकर बाबू और ड्राइवर से लेकर चपरासी तक कि माली हालत मे दिन प्रतिदिन इजाफ़ा हो रहा है, उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग के पास बाल मजदूरों की शिक्षा, स्वास्थ...

श्रम विभाग चला रहा है एक सूत्रीय वसूली अभियान, ड्राइवर के माध्यम से होती है वसूली

Image
( हिलाल अख्तर की विशेष रिपोर्ट ) ( बाल मजदूरों की शिक्षा और भरणपोषण की व्यवस्था के नाम पर शून्य हैं विभागीय सेवाएं ) ( रेलवेस्टेशन,बस स्टेशन और बाजारों मे भीख माँग रहे बच्चों के लिए विभाग के पास नहीं है कोई कार्ययोजना, साहब का उड़नखटोला बना जिले मे चर्चा का विषय ) सीतापुर :- सफेद बुलेरो मे एक ड्राइवर/कैमरामैन एक अधिकारी एक इंस्पेक्टर और दो सिपाही यह उड़नदस्ता है श्रम विभाग का जो आजकल सर्वे की आड़ मे वसूली अभियान चला रहा है! छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को श्रम एक्ट का डर दिखा कर जेल भेजने की बात कह कर एक सूत्रीय वसूली अभियान चलाया जा रहा है! सूत्रों की माने तो श्रम विभाग की इस टीम की बुलेरो का ड्राइवर पहले दुकान पर जाकर वीडियो बनाता है,बाद मे अधिकारी महोदय बिना परिचय दिए एक शातिर ट्रैफिक दरोगा की तरह अपनी पोथी पत्रा निकाल कर चालान भरने लगते हैं, पूरा नाम पता लिखने के बाद लेनदेन के लिए तयतोड़ शुरू होता है अगर बात बन जाती है तो मामला वहीं पर रफा-दफा कर दिया जाता है, अगर बात नहीं बनती है तो अगले दिन कार्यालय पर बुलाया जाता है,जहाँ पर ड्राइवर के माध्यम से पैसा वसूला जाता है, विभागीय सूत्रों ...

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग पर हुआ प्रदर्शन

Image
( उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में विज्ञापन संख्या 50 के रिजल्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग!) प्रयागराज :NKB NEWS :- अभ्यार्थियों ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सचिव को सौंपा! प्रदर्शन के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए सुनील मौर्य ने कहा कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में विज्ञापन संख्या 50 के रिजल्ट में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार का मामला दिखाई दे रहा है! कई विषयों में 100 प्रतिशत सही प्रश्नों का सही उत्तर अभ्यर्थियों ने दे दिया, जो प्रतियोगी परीक्षा में स्वाभाविक नहीं है यानि असंभव है! इस अस्वाभाविक परिणाम के पीछे किस किस तरह का गिरोह सक्रिय है, यह जांच का विषय है! विज्ञापन संख्या 50 का परिणाम बिना भ्रष्टाचार के संभव नहीं है क्योंकि 100 प्रश्न का आयोग भी सही उत्तर नहीं दे पाता!  उदाहरण स्वरूप राजनीति विज्ञान  में टॉपर्स के 95 में से 92 प्रश्न सही है आयोग द्वारा तीन प्रश्नों के उत्तर बदलने पर वही प्रश्न ही टॉपर के गलत कैसे हो सकते हैं जबकि करेक्शन के बाद 9...

यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए हलचल तेज हो गई है!

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- इस पद के लिए भूपेंद्र चौधरी के नाम की चर्चा तेज हो गई है! चौधरी को दिल्ली पार्टी हाईकमान ने बुलाया है, भूपेंद्र चौधरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं! भूपेंद्र चौधरी 1991 से बीजेपी से जुड़े हैं! वो योगी आदित्यनाथ की सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं और जाट बिरादरी से ताल्लुक रखती हैं! वो मुरादाबाद जिले के महेंद्री सिकंदरपुर गांव के निवासी हैं! चौधरी ने सपा के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था, मगर वो चुनाव हार गए! भूपेंद्र चौधरी को बीजेपी अध्यक्ष पद बनाने के साथ पार्टी पश्चिम यूपी को सियासी तौर पर साधने की तैयारी माना जा सकता है! यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पश्चिमी यूपी  में बीजेपी को थोड़ा नुकसान झेलना पड़ा था! यहां सपा गठबंधन में शामिल रालोद ने बीजेपी को नुकसान पहुंचाया था! इसे वर्ष 2024 के मिशन के लिए बीजेपी का महत्वपूर्ण दांव माना जा रहा है! वेस्ट यूपी में 14 लोकसभा सीटें आती हैं! किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी को यहां काफी नुकसान झेलना पड़ा था! बताया जाता है कि आज सुबह भूपेंद्र चौधरी आजमगढ़ में एक कार्यक्रम में...

एक बच्चा भी शिक्षित होगा तो समाज विकास की राह पर आ जाएगा - अराधना अवस्थी, खण्ड शिक्षा अधिकारी

Image
(संकुल धरैंचा की अगस्त माह की मासिक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर में सम्पन्न!)  खैराबाद (सीतापुर) :NKB NEWS :- संकुल धरैंचा के शिक्षकों की माह अगस्त 2022 की मासिक बैठक का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर में किया गया जिसमें संकुल धरैंचा के सभी 23 स्कूलों  के सापेक्ष 22 विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे बैठक का शुभारंभ अर्चना त्रिपाठी, अमृता मिश्रा तथा जसविंदर कौर एवं मोहित पाण्डेय के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके तथा माँ सरस्वती के चित्र पर  माल्यर्पण करके किया गया जबकि सरस्वती वंदना एवं  स्वागत गीत तथा प्रार्थना आयोजक विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया साथ ही मीटिंग संचालक  संकुल शिक्षक काज़िम हुसैन ने क़ुरआन की तिलावत किया तत्पश्चात  सभी का परिचय प्राप्त किया गया!  बैठक शुरू होने से पहले गत माह की बैठक पर चर्चा हुई इसके बाद आज की बैठक एजेन्डा के अनुसार  प्रारम्भ हुई सबसे पहले संकुल शिक्षक अमृता मिश्रा, अर्चना त्रिपाठी, मोहित पांडेय एवं काज़िम हुसैन ने सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की प्रथम सत्र के समापन के बाद बैठक में आए शिक्षकों ...

कई पत्रकार भी अपने यहां हैं, जो बेवकूफ टाइप के पत्रकार हैं - अजय मिश्रा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

Image
( दो कौड़ी का आदमी है राकेश टिकैत', केंद्रीय मंत्री टेनी के बिगड़े बोल ) लखीमपुर खीरी :NKB NEWS :- जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के तीन दिवरीय धरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर विवादित बयान दिया है! टेनी ने राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया है! 'यहां कुछ बेवकूफ टाइप के पत्रकार हैं' मैं सच के लिए लड़ रहा हूं! सत्य कभी हारता नहीं है! कई पत्रकार भी अपने यहां के हैं, बेवकूफ टाइप के पत्रकार हैं जो अपने को पत्रकार कहते हैं और उल्टी सीधी बातें करते हैं, अपने को पत्रकार कहते हैं, पत्रकारिता से उनका कोई लेना देना नहीं होता! ऐसे लोग भ्रम फैलाते हैं! सोमवार को समर्थकों के सामने केंद्रीय मंत्री टेनी ने कहा कि चाहे जितने राकेश टिकैत यहां आएं! राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है! कई बार होता है कि कुत्ते सड़क पर भौंका करते हैं, कई बार गाड़ी के पीछे दौड़ा करते हैं! यह उनका स्वभाव होता है! तो इसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा! जिसका जो स्वभाव होता है उसके अ...

समाजसेवी, डॉक्टर, वकील और पत्रकारों सहित कई हस्तियां 'शान ए अवध' से किए गए सम्मानित

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- यूपी प्रेस क्लब में सिफत ए अवध हिंदी उर्दू समूह द्वारा किए गए सम्मान समारोह में पत्रकार, डॉक्टर, वकील, सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों को, शान ए अवध, सम्मान से सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ और प्रखर पत्रकार के विक्रम राव के सानिध्य में सभी सम्मानित जनों को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष और विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री से सम्मानित साहित्यकार, मृदुभाषी डाक्टर विद्या बिंदु सिंह जी को हिंदी साहित्य सेवा के लिए सम्मानित किया गया। विशेष रूप से आमंत्रित हसीब सिद्दीकी जी शिव शरण सिंह जी, पीके तिवारी जी, बाराबंकी देवा शरीफ के सज्जादा सैयद अरशद वारसी को कौमी एकता के लिए सम्मानित किया गया। साहित्य और पत्रकारिता तथा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ओजस्वी पत्रकार सुल्तान शाकिर हाशमी सहित होम्योपैथी चिकित्सा में दक्ष और समाज सेवी उमंग खन्ना और डॉ आदर्श त्रिपाठी को भी अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अदबी नशेमन उर्दू मैगजीन के संपादक डॉक्टर सलीम ...

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने फिर एक बड़ा निर्णय लिया है!

Image
  विश्वविद्यालयों में पेशेवर लोग (विषय विशेष का व्यावहारिक अनुभव रखने वाले) बिना पीएच-डी/नैट की बंदिशों के भी प्रोफ़ेसर-ऑफ़-प्रैक्टिस होकर पढ़ा सकेंगे।  यूजीसी ने यों पहले भी एड्जंक्ट और विज़िटिंग शिक्षकों के रूप में ऐसे प्रावधान पेशेवर शिक्षण के लिए किए थे। उन्हीं प्रावधानों के अंतर्गत मैंने हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विवि में राजेश जोशी, त्रिभुवन, नासिरुद्दीन हैदर ख़ान, ताबीना अंजुम जैसे पत्रकारों को एड्जंक्ट और विज़िटिंग प्रोफ़ेसर के रूप में विवि से जोड़ा था। केवल यूजीसी द्वारा निर्धारित मानदेय के आधार पर, जिसकी गणना कालांश से की जाती है। इस जुड़ाव को (भी) लेकर विश्वविद्यालय के विरुद्ध जाँच बैठी है, क्योंकि किसी ने इस पेशेवर अस्थायी शिक्षण प्रबंध को अपनी कल्पना से "नियुक्तियाँ" ठहराते हुए कोई शिकायत लिखी थी।  दिलचस्प बात यह है कि उसी शिकायतकर्ता ने पत्रकारिता विवि में कुलपति के रूप में मेरी नियुक्ति के विरुद्ध भी एक पीआइएल दायर की, क्योंकि मेरे पास चालीस साल से ऊपर का पेशेवर अनुभव तो था, पीएच-डी नहीं थी। हालाँकि विवि के अधिनियम के अनुसार मेरे मामले में (प्रथम/सं...

आदित्य यादव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश औऱ उत्साह का माहौल दिखा

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव के आई.सी.ए. का निदेशक निर्वाचित होने व प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम लखनऊ आगमन पर कार्यालय व विभिन्न स्थानों पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन का आयोजन किया गया !  उनके लखनऊ आगमन पर सभी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्षों ने अलग-अलग चौराहों पर उनका भव्य स्वागत किया कार्यालय में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रंजीत यादव और लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सऊद  खान और प्रदेश के प्रमुख महासचिव मुन्ना त्रिपाठी द्वारा स्वागत किया गया नए प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने अपने संबोधन में ऐलान किया कि जो भी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी पुराने हैं, जो पार्टी से चले गए उन सब को पार्टी से जोड़ा जाएगा और पार्टी का हर जिले में विस्तार किया जाएगा !

उर्दू पत्रकारिता ने हमेशा देश प्रेम की भावना को किया जागृत- सिराज अजमली

Image
( भारतीय उर्दू पत्रकारिता के 200 साल के अवसर पर परिचर्चा एवं सम्मान समारोह आयोजित ) सीतापुर :NKB NEWS :- भारतीय उर्दू पत्रकारिता के 200 साल पूरे होने के अवसर पर एक परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन बज़्मे उर्दू के तत्वाधान में किया गया| मशहूर स्वतंत्रता सेनानी अल्लामा फजले हक़ खैराबादी की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में “भारतीय उर्दू पत्रकारिता में सीतापुर के योगदान का महत्त्व विषय” पर वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया! अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के उर्दू विभाग के प्रो० सिराज अजमली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीतापुर की उर्दू पत्रकारिता में अल्लामा फ़ज़ले हक़ खैराबादी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने ने ही अंग्रेजों के खिलाफ फतवा जारी करके जनता में देशप्रेम की भावना जागृत करने का काम किया था। फजले हक खैराबादी की बेटी सईदुल निशां हिर्मां एक अच्छी शायरा थीं जिनके बेटे मुज़्तर खैराबादी बाद में देश के बड़े शायर बने। मुज़्तर खैराबादी के बेटे जां निसार अख्तर भी अपने ज़माने के क़ाबिल शायर थे जिनके बेटे जावेद अख़तर और उनके पोते फरहान अख्तर आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। ज...

ख़ान-ए-काबा के अंदर लटके हुए बर्तन नुमा नवादरात दरअसल क्या हैं?

Image
हम में से अक्सर लोग जब ख़ान-ए-काबा का अंदरूनी मनाज़िर देखते हैं तो जो चीज़ हम को सबसे ज़्यादह अजीब लगती है वह पुराने बर्तन नुमा नवादरात हैं। काबा शरीफ़ तक़रीबन 180 वर्ग मीटर क्षेत्र में मुहित हैं और इसकी छत लकड़ी के तीन मज़बूत सूतूनों पर टिकी हुई है, सूतूनों की लकड़ी दुनिया की मज़बूत तरीन लकड़ियों में से एक है। इसे "सहाबी ए रसूल" हज़रत अब्द-उ-ल्लाह बिन ज़ुबैर रज़ि० ने बनवाया था। गोया इस वक़्त इनको 1350 साल से भी ज़्यादह वक़्त गुज़र चुका हैं, इनकी रंगत गहरी और भूरी है, लकड़ी के हर सूतून का उमुद (मुहित) 150 सेंटीमीटर और व्यास (मोटाई) 44 सेंटीमीटर है। इन तीनों सूतूनों के दरमियान में एक पतली बीम जैसी छड़ी दिखाई देती है और यह तीनों के बीच से गुज़रती हैं.. इसपर पर काबत-उ-ल्लाह के तहाईफ़ और नवादरात लटके हुए हैं। यह बर्तन नुमा नवादरात मुख़्तलिफ़ इस्लामी अदवार के दौरान इस्लामी मुमालिक के सरबराहान की तरफ़ से काबा शरीफ में पेश किए जाने वाले नवादरात हैं..हों सकता है कि इनमें से कुछ नवादरात "दौर-ए-नबी" और "खुलफ़ा-ए-राशिदीन" के दौर से भी तअल्लुक़ रखते हों, इसके अलावा ख़िलाफ़त-ए-उस्म...

अमर शहीद अल्लामा फ़ज़ले हक़ खैराबादी की क़ुर्बानी को कभी भुलायी नहीं जा सकती हैं - क़ारी इस्लाम आरफ़ी

Image
 खैराबाद (सीतापुर): NKB NEWS :- स्थानीय मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल कॉलेज में 1857 के अमर शहीद मर्दे मुजाहिद जलील हज़रत अल्लामा फजले हक खैराबादी अलैहिर्रहमा की 161 वीं पुण्य तिथि पर मदरसा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इससे पूर्व बच्चों एवं शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाल कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की बच्चे जुलूस की शक्ल में चल रहे थे  और नारे भी लगा रहे थे उनकेअल्लामा फजले हक़ अमर रहे मंगल पांडेय अमर रहे के जोशीलेनारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा सबसे पहले बच्चे राजा हरि प्रसाद स्मारक पर पहुंचे जहां विगत वर्षो की भांति समिति अध्यक्ष एवं प्रबन्धक नजमुल हसन उस्मानी शोएब मियां , प्रिंसिपल एहतिशाम आलम ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके बाद अल्लामा फजले हक़ स्मारक पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बच्चों एवम उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए क़ारी इस्लाम अहमद आरफ़ी ने कहा कि अल्लामा फजले हक़ अलैहिर्रहमा की 1857 की कुर्बानी को फरामोश भुलाया नही जा सकता पर अफसोस है कि आज हमारी तारीख अर्थात इतिहास में कहीं भी आपका नाम तक नही दर्ज है! मालूम हो कि 1857 में स्वतंत्र...

सूचना विभाग ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों से मांगा हलफनामा

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकारों (स्वतंत्र और वरिष्ठ पत्रकारों) से पूर्णकालिक होने का हलफनामा मांगा है!  इस हलफनामे में इस बात की शपथ पत्र देना होगा कि वे पूर्णकालिक पत्रकार हैं, कोई अन्य व्यवसाय तो नहीं कर रहे हैं! अखबार का स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक होने के बावजूद राज्य मुख्यालय की मान्यता के साथ जिले की मान्यता ले रखी है! हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू भाषा का ज्ञान न होने के बावजूद इन्हीं भाषा के अखबारों से राज्य मुख्यालय की मान्यता ले रखी है! राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हलफनामे को जांचने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने पत्रकारों की एक कमेटी बनाई गई है!  सूचना विभाग राज्य मुख्यालय के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को नोटिस भेज कर जल्द से जल्द हलफनामा मांग रहा है! सूचना विभाग के सूत्रों के मुताबिक फर्जी और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पत्रकारों की मान्यता समाप्त करने के साथ ही विधिक करवाई करने की तैयारी में है!!

कपड़े उतारकर स्कूल में ही लेट गए प्रिंसिपल!

Image
  फर्रुखाबाद :NKB NEWS :- वीडियो वायरल फर्रुखाबाद में एक प्रिंसिपल का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है! गुरू जी पर शराब का नशा इस कदर चढ़ा कि स्कूल में ही उन्होंने कपड़े उतार दिए और स्कूल के बरामदे में लेट गए इसके बाद फिर बहुत देर तक ड्रामा भी किया! फिलहाल इस मामले में संज्ञान लेते हुए टीचर को निलंबित कर दिया गया है! उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य शराब की नशे में स्कूल पहुंच गए! नशे की हालत में जमकर हंगामा भी किया! प्रधानाचार्य की इस हरकत से स्कूल में मौजूद बच्चे-टीचर डर गए! हंगामे की बात सुनकर ग्रामीण भी स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया! वीडियो की जानकारी पर उच्चाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए नशेड़ी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है!  फर्रुखाबाद के राजेपुर विकास खण्ड के परमापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अनन्त राम अक्सर शराब पीता है! बीते दिन अनन्त राम शराब पीकर स्कूल पहुंचा और नशे में हंगामा करने लगा! नशे में उसने अपने कपड़े उतार दिए और ज़मीन पर लेट गया! नशे में हंगामा करते देख बच्चे डर कर भाग गए! प्रिंसि...

लखनऊ का 'नवाब वाजिद अली शाह प्राणिउद्यान' (ज़ू) अब शिफ़्ट होगा कुकरैल में

Image
( पिकनिक स्पॉट कुकरैल में कैनोपी वॉक, कैंपिंग, माउंटेन बाइक ट्रैक, दीवार पर्वतारोहण, ट्री टॉप रेस्तरां और फूड कोर्ट बनेंगे! ) ( सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी प्रस्तावित कार्ययोजना को भी मंजूरी दे दी गई! ) लखनऊ :NKB NEWS :- कुकरैल स्थित वन क्षेत्र में बनेगा नाइट सफारी! जो सिंगापुर नाइट सफारी जैसी होगा,राजधानी का नवाब वाजिद अली शाह प्राणिउद्यान भी यही शिफ्ट किया जाएगा! सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी प्रस्तावित कार्ययोजना को भी मंजूरी दे दी गई! पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कुकरैल वन क्षेत्र 2027 हेक्टेअर का है! इसे प्रभावित किए बिना यहां 350 एकड़ में नाइट सफारी और 150 एकड़ में प्राणि उद्यान विकसित किया जाएगा! लखनऊ जू इसमें समाहित होगा! कुकरैल स्थित नदी को भी रिवर फ्रंट के तौर पर विकसित किया जाएगा! इसे फोर लेन सड़कों से जोड़ा जाएगा! प्रशासन व पशु चिकित्सा के लिए 6 पद भी सृजित किए जाएंगे! पूरी परियोजना का डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेट नियुक्त किया जाएगा! मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमिटी...

दावते इस्लामी लखनऊ के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

Image
( दावते इस्लामी इण्डिया द्वारा 15 अगस्त से 21 अगस्त तक चलने वाले वृक्षारोपण पर यह संदेश दिया गया कि पौधा लगाना है, उसे वृक्ष बना कर देश को हरा-भरा बनाना है! ) लखनऊ :NKB NEWS :- 15 अगस्त 2022 को देश की आज़ादी के 75 साल पूर्ण हाने पर दावते इस्लामी इण्डिया के मदरसा जामिअतुल मदीना के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने महानगर में तिरंगा रैली का आयोजन निशात गंज से महानगर होते हुए तक तिरंगा यात्रा विभिन्न मार्गों से करामत मस्जिद पहुंच कर समाप्त हुई! तिरंगा यात्रा देशभक्ति के गीत गाते हुए सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज लहराते  के विभिन्न मार्गों से गुज़री, रास्ते में लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया गया! लोगों ने उत्साह पूर्वक पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया! पुलिस प्रशासन ने भी तिरंगा यात्रा के दौरान अनुशासन की सराहना की, अन्त में मस्जिद  पहुंच कर मुल्क में अमन शान्ति, भाईचारा और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की गई! 15 अगस्त 2022 से 21 अगस्त 2022 तक चलने वाले दावते इस्लामी इण्डिया के वृक्षारोपण सप्ताह के तहत यह संदेश भी दिया कि पौधा लगाना है, उसे वृक्ष बनाना है और अपने द...

ख़ुर्रम नगर में मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा, घर-घर तिरंगा फहराने का किया आह्वान

Image
( मुस्लिम समाज के युवा और मदरसों के शिक्षक मदरसों में पढऩे वाले बच्चे भी तिरंगा लेकर साथ साथ चले! ) लखनऊ :NKB NEWS :- जनपद मुख्यालय स्थित मदरसा शैखुल आलम एजुकेशन सोसायटी, सेक्रेड एकेडमी के शिक्षकों व छात्रों ने शनिवार को कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली! इस दौरान सभी से अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया! आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाड़ी मदरसा शैखुल आलम एजुकेशन सोसायटी, सेक्रेड एकेडमी औऱ रेल बैडमिंटन एकेडमी की ओर से कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई और लोगों से घर पर झंडा लगाने का आह्वान किया! रैली अबरार नगर से शुरू होकर ख़ुर्रम नगर, शादाब कलोनी, विकास नगर, कल्याणपुर से वापस अबरार नगर पहुंच कर संपन्न हुई!  तिरंगा रैली के दौरान मुस्लिम समाज के अधिवक्ता एम एस फरीदी ने समाज से अपील की कि वह अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाए और इस अभियान को सफल बनाएं! झंडे का सम्मान करते हुए उसकी देखरेख भी करें!  कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज के पदाधिकारी युवा और मदरसों के शिक्षक मदरसों में पढऩे वाले बच्चे भी तिरंगा लेकर साथ साथ चले! इस मौके पर मौलाना इश्तियाक अहमद कादरी ने बताया कि इससे ना केव...