Posts

Showing posts from October, 2022

रोटारैक्ट क्लब रायबरेली ने वृद्धाश्रम में बुजुर्ग लोगो के साथ मनायी दीपावली, बाटे गए उपहार

Image
रायबरेली :NKB NEWS:- परियोजना 'मुस्कान' के तहत रायबरेली के रोटरैक्ट क्लब के सदस्यों ने वृद्धाश्रम आई. टी .आई रायबरेली में बुजुर्ग दादी और दादा के साथ खुशियां मनायी! वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को दैनिक उपयोग की चीजें हेयर ऑयल और स्किन क्रीम के साथ ही साथ दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाले खाने योग्य चीजें प्रदान की गयी!  वृद्धाश्रम में बुज़ुर्ग लोगो के साथ उनके जीवन के उतार चढ़ाव के अनुभव पर खुल कर बातचीत की गयी! यह बुज़ुर्ग लोग छोटी सी छोटी बातों पर भाव विभोर हो जाते है, इन सभी लोगों ने मन से संस्था के लोगों को अपना अपार आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं! वृद्धाश्रम में उपस्थित लोगों ने गीत और भजन गा कर सभी मंत्र मुग्ध कर लिया, तैय्यब मलिक ने बुज़ुर्गों से आशीर्वाद लेकर उनके बीच 'छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी' गाना गाया! श्री मलिक और उनकी पूरी टीम ने वृद्धाश्रम में उपस्थित बुज़ुर्गों के मज़े करते हुए कहा कि आप सबका ऐसे ही आशीर्वाद बना रहा, तो भविष्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहंगे!!

कुलपतियों की दुनिया के जेम्स बॉण्ड के ख़िलाफ़ हुई FIR

Image
लखनऊ :- कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक और पाठक के गुर्गे अजय मिश्रा के ख़िलाफ़ FIR दर्ज, पीड़ित ने पाठक पर बहुत गंभीर आरोप लगाये हैं- मामला बहुत गंभीर है! लखनऊ में FIR दर्ज हुई है, खबर है कि STF ने अजय मिश्रा की गिरफ़्तारी कर ली है, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति विनय पाठक पर इंदिरानगर थाने में एफआईआर, डॉ भीमराव अंबेडकर विवि आगरा के कुलपति पद पर रहते हुए बिल पास करने के नाम पर 15 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप, रंगदारी मांगने, धमकी और गाली गलौज, भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा में एफआइआर, डिजिटेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक ने दर्ज कराया है मुकदमा, करोड़ों का खेल होगा उजागर! कुलपतियों के जेम्स बॉण्ड बहुत रसूखदार हैं, लखनऊ से दिल्ली तक सिक्का चलता है, सरकार बदल गई लेकिन जेम्स बॉण्ड का सिक्का विश्वविद्यालयों में चलता रहा!!

गूगल बाबा पर लगा जुर्माना, भरना होगा 2274 करोड़

Image
नई दिल्ली:- हेल्दी कॉम्पिटिशन सुनिश्चित करने के लिए बनी संस्था कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ़ इंडिया सीसीआई ने गूगल गुरु पर 2274 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया है! सीसीआई ने पहला जुर्माना 20 अक्टूबर को 1337.76 करोड़ रुपए का लगाया, क्योंकि गूगल गुरु पर इल्ज़ाम था एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के कारोबार में अपने दबदबे का ग़लत फ़ायदा उठाने का! दूसरी बार जुर्माना फिर 25 अक्टूबर को इसी आयोग ने 936.44 करोड़ रुपए का ठोंक दिया! दूसरी बार आरोप यह लगा कि गूगल प्ले स्टोर पर भुगतान लेने से जुड़ी गूगल की पॉलिसी!  सीसीआई नेइन दोनों मामलों की जांच 2019 और 2020 से अलग अलग कर रही थी! कुल 2274 करोड़ रुपए या यह कहें कि लगभग 28 करोड़ डॉलर का जुर्माना!  वैसे गूगल गुरु की सालाना कमाई क़रीब 21 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले या जुर्माना कुछ नहीं है!!

झाड़ी शाह उर्स व मेले की हुई शुरुआत

Image
 मुमताज़ इदरीस खान ने फीता काटकर किया मेले का शुभारम्भ सण्डीला(हरदोई) :NKB NEWS:- हजरत सय्यद रब्बानी शाह कादरी उर्फ झाड़ी शाह बाबा का  31वां उर्स व मेले की शुआत हो गयी।।सुबह कुरानख्वानी व परचम कुशाई व शाम 7 बजे मेला कमेटी की संरक्षक मुमताज़ इदरीस मम्मी जी ने फीता काटकर मेले का उदघाटन किया! इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री  द्वारा भेजी गई चादर को महाराष्ट्र के मीरा भायंदर शिव सेना के जिलाध्यक्ष राजू भियुर, मेला कमेटी के सचिव वसीम शेख,मेला आयोजक शाहनवाज आलम, मेला इंचार्ज कदीर पहलवान, कु0 वीरेंद्र सिंह, अब्दुल वली, करीम मंसूरी आदि ने मज़ार पर चादर चढ़ाई इसके बाद नमाज़ ईशा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ।जिसमें शोराये कराम व उलमाए कराम ने शिरकत की।मेले में आने वाले लोगो के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सवास्थ्य कैम्प,पुलिस कैम्प,स्काउट कैम्प लगाया गया है। मेला आयोजक ने बताया की 29 अक्तूबर को रात ऑल इण्डिया मुशायरा का आयोजन होगा!!

रंगोली के माध्यम से खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज की छात्राओं ने रंगों से उकेरते हुए दिया संदेश

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्राचार्या डॉ अंशु केडिया के निर्देशन में दीपावली के शुभ अवसर पर सामाजिक सौहार्द, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, विविधता में एकता एवं हेरिटेज संरक्षण, तमसो मा ज्योतिर्मय, NSS के प्रतीक को जमीन मे रंगोली के माध्यम  से रंगों से उकेरते हुए संदेश दिया गया! उक्त 8 रंगोली चौक के घंटाघर के सामने बनाई गई ! सबसे बड़ी रंगोली में लखनऊ के रूमी दरवाजा, छतर मंज़िल घंटा घर आदि की छात्राओं द्वारा सामाजिक संदेश के साथ डिजाइन बनाई! उक्त रंगोली के अवलोकन में NSS समन्वयक, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ  डॉ रूपेश, महाविद्यालय के प्रबंधक श्री उत्कर्ष अग्रवाल, लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय, कालीचरण कॉलेज के प्राचार्य प्रो चंद्र मोहन उपाध्याय विभिन्न शिक्षक प्रो मीना कुमारी, प्रो दिनेश चंद्र, प्रो वी एन मिश्रा, डॉ शगुन रोहतगी, डॉ पूनम रानी भटनागर, डॉ अल्का, डॉ मुकेश आदि के साथ स्थानीय एवं विदेशी पर्यटकों ने भी अवलोकन किया एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन किया! इवेंट को आयोजित करने में डॉ मनीषा उपाध्याय, डॉ बीना यादव, डॉ स्नेह लता डॉ अना...

दो महिला शिक्षक भिड़ी, प्रिंसिपल का गला दबाया औऱ मारे थप्पड़

Image
बाराबंकी [ U.P. ] :NKB NEWS :- सरकारी स्कूल में दो महिला शिक्षकों के बीच मारपीट हो गई! स्कूल की महिला टीचर ने क्लासरूम में प्रिंसिपल को जमकर पीटा, गला दबाया! जब प्रिंसिपल बेहोश हो गईं, तब जाकर छोड़ा! बताया जा रहा है कि टीचर बच्चों के साथ मारपीट कर रही थी! जब प्रिंसिपल ने मना किया तो टीचर ने प्रिंसिपल को पीट दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है! जानकारी के अनुसार, यह मामला बाराबंकी के देवा विकासखंड के सिसवारा के कंपोजिट विद्यालय का है! यहां कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापिका ने क्लास रूम में प्रधानाध्यापिका को जमकर पीटा! बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापिका आए दिन बच्चों को बिना किसी वजह के पीटती थी!  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सरकारी स्कूल में दो महिला शिक्षकों के बीच मारपीट हो गई! बताया जा रहा है कि स्कूल टीचर बच्चों को पीट रही थी, जब प्रिंसिपल ने टीचर को रोकना चाहा तो वह प्रिंसिपल के साथ मारपीट करने लगी! इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! यह घटना शनिवार की बताई जा रही है! शनिवार को सहायक अध्यापिका बच्चों की पिटाई कर रही थी! उसी दौरान स्कूल में मौजूद प्रधानाध्...

मायावती ने चुनाव के लिए नए सिरे से ज़मीन तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की!

Image
( मायावती ने इमरान मसूद को पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर पार्टी को मज़बूत बनाने की दी ज़िम्मेदारी ) लखनऊ :NKB NEWS :- निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चुनाव के लिए नए सिरे से जमीन तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है!  इसी बीच खबर है कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी नई रणनीति बनेगी! इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती ने मंथन करने के लिए लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है! यह बैठक कल सुबह 11 से होनी है! बीएसपी अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व में कल प्रदेश पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों का सम्मलेन होगा! इस सम्मलेन में निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए मंथन होगा! जिसको लेकर बसपा प्रमुख मायावती मायावती कल पार्टी कार्यालय पर एक सम्मलेन करने जा रही है! हाल में ही सपा छोड़कर आये इमरान मसूद को पार्टी में अहम् जिम्मेदारी मिली है!  मायावती ने इमरान मसूद को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए लिख...

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' की ट्रांसफर याचिका हुई ख़ारिज

Image
लखनऊ :- प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामला, मंत्री अजय मिश्र टेनी को SC से तगड़ा झटका, केस ट्रांसफर की मांग वाली याचिका खारिज! मंत्री अजय मिश्रा टेनी के वकील ने अदालत में दायर एसएलपी पर सुनवाई के बाद ही राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई करने के लिए अपील की, लेकिन जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रेनू अग्रवाल की खंडपीठ ने याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में ही होगी! साल 2000 में यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र में प्रभात गुप्ता नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी! इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अन्य आरोपियों के साथ नामजद थे! प्रभात गुप्ता हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आई! मामले में देश की सर्वोच्च अदालत से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तगड़ा झटका लगा! जानकारी के मुताबिक, शीर्ष अदालत ने प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केस ट्रांसफर की मांग को लेकर अजय मिश्रा टेनी की याचिका को खारिज कर दिया! इसके साथ ही न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की खंडपीठ ने अब मामले की अगल...

दादा मियां की मज़ार पर एलजेए पदाधिकारियों ने चढ़ाई चादर व उर्स में की शिरकत

Image
        लखनऊ :- NKB NEWS :- माल एवन्यू स्थित हजरत खवाजा नबी रजा शाह के 115वे उर्स के मौके पर लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, एलजेए के महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, संगठन मंत्री मोहम्मद फहीम, एलजेए लखनऊ इकाई के उपाध्यक्ष सैफ खान शारिक एवं एमए कुरैशी आदि ने आज दरगाह पहुंचकर चादर पेश की तथा पत्रकार साथियों एवं देश व प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन के लिए दुआ मांगी! इस अवसर पर एलजेए के पदाधिकारियों एवं विधायक रविदास मेहरोत्रा व किन्नर आयोग की अध्यक्षा सोनम ने उर्स में शिरकत करते हुए दरगाह के सज्जादानशीन शबाहत हसन शाह से शिष्टाचार मुलाकात की व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया!!

देवा मेला प्रशासन को मुंह चिढ़ाते वाहन पास

Image
बाराबंकी :- देवा मेला एवं प्रदर्शनी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आज समापन हो जाएगा तथा प्रदर्शनी 2 दिन यानी 22 अक्टूबर तक जारी रहेगी! मेले में जाने आने के लिए मेला प्रशासन द्वारा वाहन पास जारी किए जाते हैं जो मेला प्रशासन के करीबियों को रेवड़ी की तरह बांटे जाते हैं! अन्य के लिए यह प्राप्त करना बहुत टेढ़ी खीर है! जब कोई भी चीज कम हो तो मिसाल दी जाती है कि प्रसाद की तरह बांटा गया लेकिन मेला वाहन पास प्रसाद से भी कम मिल पाता है! जिसको प्राप्त करने के लिए लोगों को अपने स्तर के सारे जुगाड़ करने पड़ते हैं उसके बाद भी यह जरूरी नहीं कि उनको वाहन पास मिल जाए! इसी का दूसरा रूप यह कि जो मेला प्रशासन के करीबी हैं उनको वीआईपी कार पास बड़ी आसानी से प्राप्त हो जाता है भले उनके पास चार पहिया वाहन ना हो! मोटरसाइकिल पर वीआईपी कार पास लगा कर चलते हैं! फोटो में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है!  इसके अतिरिक्त ऑटो, हाफ़ डाला, टाटा मैजिक पर भी वीआईपी कार पास आसानी से देखा जा सक्ता है! टाटा हाफ डाला पर वीआईपी कार पास लगा देख जब फोटो लेने की कोशिश की तो चालक अपना वाहन बड़ी तेजी से लेकर भागा ...

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, शशि थरूर की हुई करारी हार

Image
नई दिल्ली :NKB NEWS :- 80 साल के खरगे ने शशि थरूर को बड़े अंतर से अध्यक्ष चुनाव में पराजित किया है! चुनाव से पहले ही माना जा रहा था कि खरगे आसानी से चुनाव जीत जाएंगे! आखिरकार आज कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया! सीताराम केसरी के 24 साल बाद कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खरगे के रूप में पहला गैर गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मिल गया है! खरगे को गांधी परिवार का पूरा साथ था! खरगे को 7, 897 वोट मिले जबकि थरूर को महज 1,072 वोट ही मिले! 416 वोट अमान्य करार दिए गए! कुल 9,385 वोट पड़े थे! चुनाव के दौरान कांग्रेस के 9,900 में से 9,500 डेलीगेट ने वोटिंग किया था! कांग्रेस में इससे पहले अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे! 2000 के चुनाव में सोनिया गांधी ने जितेंद्र प्रसाद को हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया था! गांधी परिवार से करीबी और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते खरगे की दावेदारी पहले ही मजबूत मानी जा रही थी! मतदान से पहले सोनिया गांधी ने कहा था कि मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी! लंबी जद्दोजहद के बाद खरगे बने अध्यक्ष :- कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार...

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है!

Image
( सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी को, आवेदन की प्रक्रिया शुरू ) लखनऊ :NKB NEWS :- लखनऊ में सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की कक्षा छह, सात और नौ में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है!  सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की कक्षा छह, सात और नौ में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है! आवेदन पूर्ण रूप से स्कूल की वेबसाइट www.upsainikschool.org  से कर सकते हैं। कक्षा छह व सात में केवल बालकों और कक्षा नौ में बालकों संग बालिकाओं को भी प्रवेश दिया जाएगा! स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने बताया कि आवेदन शुल्क एक हजार रुपये है! अंतिम तिथि 15 नवंबर शाम पांच बजे तक है! वहीं विलंब शुल्क दो हजार रुपये के साथ 25 नवंबर शाम बजे तक आवेदन कर सकते हैं! कक्षा छह के लिए बालक की जन्म तिथि दो जुलाई 2011 से एक जनवरी 2014 तक, कक्षा सात के लिए जन्मतिथि दो जुलाई 2010 से एक जनवरी 2013 तक और कक्षा नौ के लिए बालकों व बालिकाओं की जन्मतिथि दो जुलाई 2008 से लेकर एक जनवरी 2011 के बीच होनी चाहिए!  प्रवे...

नरेन्द्रदेव बी.एड. महाविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ायेंगे कुष्ठाश्रम के अन्तःवासियों के बच्चों को - प्राचार्य

Image
( कुष्ठ रोगी छात्रों के अभिभावकों को भिक्षावृत्ति से  सम्मानजनक जीविकोपार्जन के लिए शिक्षा जरूरी - डॉ प्रनीता सिंह ) ( आचार्य नरेंद्रदेव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा कुष्ठ-आश्रम में कार्यशाला का आयोजन ) सीतापुर:NKB NEWS :- आचार्य नरेंद्रदेव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज महाविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा जनपद सीतापुर के विकासखंड खैराबाद के ग्राम अर्जुनपुर में कुष्ठाश्रम का परिदर्शन किया गया! शिक्षा संबंधी विभिन्न लक्ष्यों में से एक सामाजिक अंतरक्रिया को बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय परिवार ने आज समेकित शिक्षा की व्यवहारिक सार्थकता सिद्ध करते हुए कुष्ठ आश्रम में परिदर्शनी का आयोजन किया! इस मौके पर विद्यार्थियों ने कुष्ठाश्रम के निवासियों की समस्याओं को प्रश्नावली के माध्यम से जानने का प्रयास किया, साथ ही साथ उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु कार्ययोजना के विषय में भी विचार-विमर्श किया! आश्रम के छात्र छात्राओं ने गीत व संभाषण प्रस्तुत किए!  इसके उपरांत महाविद्यालय के ...

शिक्षको की प्रोफेसर पद पर प्रमोशन हेतु स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की गई संस्तुति

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पी जी कॉलेज मे 8 शिक्षिकाओ डॉ मंजू सिंह, डॉ मंजुला उपाध्याय, डॉ निधि सिद्धार्थ, डॉ श्वेता तिवारी, डॉ अंशु केडिया, डॉ माधुरी यादव, डॉ उषा पाठक एवं डा रश्मि श्रीवास्तव एवं कालीचरण पी जी कॉलेज में डॉ देवेन्द्र सिंह, डॉ पंकज सिंह, डॉ मनोज पाण्डेय एवं डॉ राजकुमार सिंह कुल 4 शिक्षको की प्रोफेसर पद पर प्रमोशन हेतु स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा संस्तुति की गई ! उक्त शिक्षकों में 4 पूर्व से ही विभिन्न महाविद्यालयों में आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य  है जिनमे नेशनल कॉलेज, नवयुग कन्या कॉलेज, खुन खुन जी कन्या कॉलेज एवं सी जी एन पी जी कॉलेज, गोला गोकर्ण के क्रमश डॉ देवेन्द्र सिंह, डॉ मंजुला उपाध्याय, महामंत्री लुआक्टा डॉ अंशु केडिया एवं डॉ पंकज सिंह शामिल हैं!  उक्त कमेटी के सफ़लता पूर्वक संपन्न करने में लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय ए पी सेन महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अमलेन्दु दत्त प्राचार्य प्रो रचना श्रीवास्तव कालीचरण कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर वी के मिश्रा एवं प्राचार्य प्रो चंद्र मोहन उपाध्याय का सहयोग रहा! ( डॉ मनोज पांडेय अध्यक्ष, डॉ अंशु केडिया...

पत्नी ने मस्जिद के मोइज्जिन के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

Image
( मौके से मिले सबूतों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है - एडिशनल एसपी ) बहराइच :NKB NEWS :- पुलिस ने शनिवार की रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है! वकील की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने की थी! महिला ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से पति की उस वक्त हत्या कर दी, जब वह सो रहे थे! रविवार की सुबह मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी! बहराइच पुलिस ने शनिवार की रात हुए वकील के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है! इस वारदात की मास्टरमाइंड मृतक वकील की पत्नी ही निकली है! उसने अपने प्रेमी मस्जिद के मोइज्जिन और उसके एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी! पुलिस ने पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है! जानकारी के मुताबिक, थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के जमील कॉलोनी मीरपुर में वकील इंतजारुल हक पत्नी नुसरत जहां उर्फ गुलशुम और दो बच्चों के साथ रहते थे! वह बहराइच के दीवानी न्यायालय में बतौर वकील प्रैक्टिस करते थे! घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने पड़ोस की मस्जिद का मोइज्जिन नदीम अहमद आता था! धीरे-धीरे नदीम की नजदीकियां ...

पेट के लिए पेट (PET) और परीक्षार्थी की दुर्दशा : चंद्रशेखर

Image
  जब हमारा देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा होगा तब भी तानाशाहों ने ऐसा वीभत्स रूप न पकड़ा होगा अँगरेज़ी राज में युवाओं ने इतना संघर्ष न सहा होगा जितना आजकल युवाओं को स्वाधीनता में भी पराधीनता का स्वाद मिल रहा होगा दो दिन में परीक्षा सेंटर तक पहुँचने में अव्यवस्थाओं का भयानक खेला हो रहा है रातभर जगते हुए बसों में, ट्रेनों में धक्का-मुक्की ठेलम-ठेला हो रहा है पेट के लिए देनी है पेट की परीक्षा, पूरी करनी है अपनी तथा अपने माता-पिता की इच्छा ट्रेन पर झूलकर, उसकी छत पर चढ़कर, अपनी जान को जोख़िम में डालकर सपने पूरे करने निकले हैं ये, जो रखा था आँखों में वर्षों से पालकर! मर जाएँ, गिरकर, कटकर; लूटकर रखे गए सरकारी कोष पर भार न होगा बहुत चिल्लाते हैं रोज़गार, रोज़गार, मर जाएँ तो इन्हें देना रोजगार न होगा! जहाँ गाँजा और भाँग का सेवन करने वालों के अभिनन्दन में फूल बरसाये जाते हों लेकिन अपने देश के भविष्य  आदेशित प्रशासन द्वारा लठियाये जाते हों जहाँ देश के कर्णधारों की ही नाव डुबायी जाती हो किंतु देश को ही डुबाने वालों की नाव किनारे लायी जाती हो! जहाँ देश के भविष्य को उचित वाहन न मिल पाते हों जिस...

अज्ञात वाहन ने पत्रकार को मारी टक्कर, चालक हुआ फरार

Image
सीतापुर :-  लखनऊ सीतापुर हाईवे, एनएच 24 पर रविवार को बिज़वार के निकट अज्ञात वाहन ने एक पत्रकार को टक्कर मार दी! टक्कर लगने से पत्रकार घायल हो गया!  बताया जा रहा है कि मुत्तलिब सिद्दीकी, सवांददाता एन के बी न्यूज़ खैराबाद से सीतापुर अपने घर अपने मित्र के साथ आ रहे थे, बिज़वार के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे पत्रकार मुत्तलिब सिद्दीकी को काफी छोटे आयी हैं, स्थानीय लोगो ने मुत्तलिब को सरकारी अस्पताल सीतापुर पहुँचाया, अस्पताल में डॉक्टरों ने मरहम पट्टी करते हुए सर में तीन-चार टाके लगाये हैं, उसके बाद सिटी स्कैन भी किया गया, डॉक्टरो का कहना है कि चोट तो कई जगह लगी हैं, परन्तु घबराने की ज़रूरत नहीं है, कुछ दिन आराम करने की ज़रूरत है!  वही अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया!

रहीमाबाद में मखदूम सैय्यद अब्दुर्रहीम शाह का उर्स सम्पन्न,

Image
( आपसी भाईचारा स्थापित करके तरक़्क़ी की राह पर आगे आना होगा - सैय्यद आसिफ़ अली )  खैराबाद (सीतापुर) :NKB NEWS :- सिलसिला ए मख्दूमींन के बुजुर्ग तथा हज़रत छोटे मखदूम साहब खैराबादी के पौत्र मखदूम सैय्यद अब्दुर्रहीम अलैहिर्रहमा रहीमाबादी का तीन दिवसीय उर्स जो 13 से प्रारम्भ हुआ था आज 15 अक्टूबर को सांय काल क़ुल शरीफ के बाद समाप्त  हो गया  क़ुल शरीफ़ के अवसर पर बड़े मखदूम साहब के सज्जादानशीन नजमुल हसन शोएब मियां ने कहा कि हमे आपस मे मेल मिलाप से रहना चाहिए और भाईचारा कायम करना चाहिए  तभी हम कामियाब हो सकते हैं! जबकि दरगाह मतवल्ली सैय्यद आसिफ अली ने कहा कि हम सबको मिलकर आपसी भाईचारा कायम रखना होगा और एक दूसरे से मोहब्बत से मिलना चाहिए पड़ोसियों के साथ हमदर्दी और उनकी मदद हमारा मकसद होना चाहिए! इससे पूर्व तीन दिवसीय उर्स में पहले दिन 13 अक्टूबर को महफिले मीलाद तत्पश्चात ख्वाजा क़ुतुब साहब का फातेहा तथा महफिले समा हुई दूसरे दिन प्रातः क़ुरआन ख़्वानी और दोपहर में क़ुतुब साहब का कुल शरीफ़ हुआ तथा रात में दरगाह मतवल्ली डॉ सैय्यद आसिफ अली के मकान  से चादर मदनी मियां की सरपरस्ती में तथा ...

हज़रत मख़दूम-ए-कबीर शैख़ साद उद्दीन ख़ैराबादी रहमतुल्लाह अलैह ख़ैराबादी

Image
हज़रत मख़दूम-ए-कबीर शैख़ साद उद्दीन ख़ैराबादी रहमतुल्लाह अलैह ख़ैराबादी (814-922 हि•) खैराबाद ( सीतापुर ):- हज़रत मख़दूम-ए-कबीर, हज़रत ख़्वाजा क़ाज़ी क़िदवतुद्दीन अलमारूफ़ क़ाज़ी क़िदवा क़ुद्दस-सिर्रहु की औलाद में हैं! हज़रत क़ाज़ी क़िदवा, हज़रत ख़्वाजा उसमान हारूनी रहमतुल्लाह अलैह के मुरीद व ख़लीफ़ा और सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख़्वाजा मुईन उद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के पीर भाई थे! मुर्शिद के हुक्म पर आप हिन्दुस्तान तशरीफ़ लाए और अवध में क़याम पज़ीर हुए! हज़रत मख़दूम शैख़ साद उद्दीन ख़ैराबादी रहमतुल्लाह अलैह के वालिद का नाम मख़दूम क़ाज़ी बदरुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह अलमारूफ़ क़ाज़ी बुडढन रहमतुल्लाह अलैह है जो शहर उन्नाव के हाकिम व क़ाज़ी भी थे! हज़रत मख़दूम-ए-कबीर शैख़ साद उद्दीन ख़ैराबादी रहमतुल्लाह अलैह की विलादत 814 हिजरी में शहर उन्नाव में हुई! आप ने दर्स की किताबें हज़रत मौलाना आज़म सानी रह. और क़ाज़ी शैख़ बिन शैख़ मुरतज़ा रह. से पढ़ीं! इल्म और फ़न में इस दर्जा कमाल हासिल था कि आलमे ख्वाब में किसी आरिफ़ बिल्लाह ने हुज़ूर अनवर सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम से दरयाफ़्त किया कि शैख़ साद रह. का ...

जसपुर कांड में फरार एक लाख का इनामी जफर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

Image
    मुरादाबाद:- मुरादाबाद पुलिस ने एक लाख के फरार इनामी जफर को आखिर आज तड़के हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया!  इसी जफर को पकड़ने के लिए मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस/एसओजी टीम बीते गुरुवार को उत्तराखंड के जसपुर गई थी, जहां हुए बवाल एवं फायरिंग में उपब्लाक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी तथा एसएचओ सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे! मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुठभेड़ में जफर के पैर में गोली लगी है, एनकाउंटर के दौरान कॉन्सटेबल संदीप भी घायल हुआ है! पुलिस और जफर के बीच एनकाउंटर पाकबड़ा में हुआ!  इस खनन माफिया के खिलाफ 2 दिन पहले ही एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था! जफर के कब्जे से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है!!

खैराबाद में बड़े मखदूम साहब में गागर चादर पेश की गई

Image
( अपने पड़ोसियों और अपने देश से मोहब्बत करें और उर्स की तमाम रस्मो रिवाज के साथ साथ नमाज़ की पाबन्दी अत्यावश्यक तभी हम होंगे कामियाब :- तय्यब उस्मानी )  खैराबाद (सीतापुर) :NKB NEWS:- स्थानीय दरगाह आलिया सादिया हज़रत बड़े मखदूम साहब अलैहिर्रहमा में चल रहे तीन दिवसीय 522 वें उर्स के तीसरे दिन सुबह मखदूम साहब के मकान से मखदूम साहब के कपड़े,पगड़ी आदि का जुलूस सज्जादानशीन शोएब मियां की सरपरस्ती में उठाया गया जिसे दरगाह पर पेश किया गया इस अवसर पर बहुत सादगी का माहौल रहा जबकि कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किया उसके बाद श्रद्धालुओं की ज़ियारत दर्शन के लिए रख दिया गया,इससे पूर्व रात में छोटे मखदूम साहब की दरगाह से गागर उठ कर दरगाह बड़े मखदूम साहब में पहुंचा ज़हां देर रात तक क़व्वाली  हुईं और रात के समय फातेहा समपन्न हुआ! इस अवसर पर सज्जादानशीन छोटे मखदूम साहब मदनी मियां, सैय्यद ज़िया अलवी, मक़बूल अनवर क़लन्दर के सैय्यद तरीक़ मियां, खीरी के मुश्ताक अहमद मुश्शन मियां, सैय्यद हिलाल मुजीबी, सैय्यद मोइन अलवी, सैय्यद शारिक सफ़वी, सैय्यद रफी बक़ाई, दरगाह कमेटी सदर सैय्यद आमिर रिज़वी सेक्रेटरी जावेद मुस्तफ़ा टी...

मुख्यमंत्री धामी ने शमशाद पिथौरागढ़ी के ऐंपण कला की सराहना !

Image
देहरादून ( उत्तराखंड ) (NKB NEWS ):- राजधानी देहरादून में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंडी संस्कृति “ऐंपण” चित्रकार 'शमशाद पिथौरागढ़ी' से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उत्तराखंडी संस्कृति "ऐंपण" पर चर्चा करके जानकारी के साथ शमशाद ने अपनी बनाई ऐपण केतली मुख्यमंत्री को भेंट किया!  मुख्यमंत्री ने शमशाद द्वारा बनाई गई कला को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन देकर भविष्य के लिए ऐसे ही उत्तराखंडी संस्कृति पर कार्य करने का आशीर्वाद दिया!  शमशाद ने बताया कि वो पिथौरागढ़ शहर को हमेशा आगे रखकर विश्व पटल पर हर दिन नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे!!

धरती पुत्र मुलायम सिंह के निधन से राजनीति में अंधेरा छा गया

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- धरती पुत्र विपक्ष को अपना मित्र समझने वाले सपा के संस्थापक वह संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव जी आज नहीं रहे! 82 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस लीं! भारतीय राजनीति में बहुत कम नाम हैं जिनको दलगत राजनीति से ऊपर सम्मान मिला! नेता जी जन नेता थे! ठप्पा जरूर पिछडों व अल्पसंख्यकों के नेता का था पर उनको हर समा, हर पार्टी के लोगों ने सम्मान दिया! समाजवादी पार्टी के बहुत विरोधी होंगे पर नेता जी के नाम पर कोई विरोध कहीं भी नही हैं! आज भारत ने जन नेता खोया हैं! साधारण परिवार से आने के बाद भी नेता जी ने जो सम्मान हासिल किया ऐसे उदाहरण भारतीय राजनीति में बहुत कम हैं! उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे श्री यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था! मौजूदा वक्त में वह मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं! वह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं! मुलायम सिंह जी का राजनैतिक साफर राजनीतिक यात्रा 1967: में, वह उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गए! 1977: में, वह पहली बार उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री बने! 1980: में, वह लोक दल के अध्यक्ष ...

मूसलाधार बारिश को देखते हुए जारी हुई एडवाइजरी, दिशा निर्देश जारी!

Image
( यूपी के 25 ज़िलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी! ) लखनऊ : NKB NEWS :- अगले 24 घंटे झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़ में भी भारी बारिश, गाजियाबाद और मेरठ में भी भारी बारिश का अलर्ट! पुराने जर्जर मकानों से सावधान रहने के निर्देश, अत्यंत आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने के निर्देश, भीड़ भाड़ व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह, खुले सीवर, बिजली के तार व खंभों से बचने की हिदायत, जल भराव, पेड़ गिरने पर कंट्रोल रूम पर सूचित करने के भी निर्देश, विद्युत ब्रेकडाउन से जुड़ी समस्या के लिए 1912 हेल्पलाइन पर करें संपर्क!  लखनऊ वासियो के लिए निम्नवत दिशा निर्देश (एडवाइजरी) जारी किए जाते हैं :-  1- 10 अक्टूबर को भी भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है, इसके दृटिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें! अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले! 2- भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्...