किस एक रिपोर्ट से अडानी के अरबों डॉलर डूबे, कौन हैं जो 36 कंपनियों का कर चुका हैं काम तमाम!
( कभी एंबुलेंस ड्राइवर थे नाथन एंडरसन, अब करते हैं कंपनियों में गड़बड़ी का खुलासा! ) ( ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार इससे अडानी की संपत्ति घटकर 113 अरब डॉलर रह गई और वह सबसे रईस लोगों की सूची में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं! ) ( हिंडनबर्ग रिसर्च की स्थापना साल 2017 में नाथन एंडरसन के द्वारा की गई थी! हिंडनबर्ग रिसर्च 6 सालों में अब तक कम से कम 36 कंपनियों में गड़बड़ी का भंडाफोड़ कर चुकी है! ) हिंडनबर्ग रिसर्च की एक निगेटिव रिपोर्ट से अडानी ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स और शेयर रेड जोन में हैं! इससे गौतम अडानी को 45 हजार करोड़ रुपए का झटका लगा है! अब हिंडनबर्ग की विवादित रिपोर्ट पर अडानी समूह लीगल एक्शन लेने की तैयारी में है! बीते दिन अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम से गिर पड़े! इसकी वजह अमेरिका की शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च को बताया गया! अडानी ग्रुप को हुआ करोड़ों का नुकसान :- अब इसके पीछे का सच क्या है यह पता चलना बाकी है लेकिन महज इन आरोपों की वजह से कंपनी की क्रेडिट पर गंभीर असर पड़ा है और अडानी ग्रुप को अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ा है! इस बीच जैसे ही हिंडनबर्ग रिसर्...