Posts

Showing posts from January, 2023

किस एक रिपोर्ट से अडानी के अरबों डॉलर डूबे, कौन हैं जो 36 कंपनियों का कर चुका हैं काम तमाम!

Image
( कभी एंबुलेंस ड्राइवर थे नाथन एंडरसन, अब करते हैं कंपनियों में गड़बड़ी का खुलासा! ) ( ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार इससे अडानी की संपत्ति घटकर 113 अरब डॉलर रह गई और वह सबसे रईस लोगों की सूची में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं! ) ( हिंडनबर्ग रिसर्च की स्थापना साल 2017 में नाथन एंडरसन के द्वारा की गई थी! हिंडनबर्ग रिसर्च 6 सालों में अब तक कम से कम 36 कंपनियों में गड़बड़ी का भंडाफोड़ कर चुकी है! ) हिंडनबर्ग रिसर्च की एक निगेटिव रिपोर्ट से अडानी ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स और शेयर रेड जोन में हैं! इससे गौतम अडानी को 45 हजार करोड़ रुपए का झटका लगा है! अब हिंडनबर्ग की विवादित रिपोर्ट पर अडानी समूह लीगल एक्शन लेने की तैयारी में है! बीते दिन अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम से गिर पड़े! इसकी वजह अमेरिका की शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च को बताया गया! अडानी ग्रुप को हुआ करोड़ों का नुकसान :- अब इसके पीछे का सच क्या है यह पता चलना बाकी है लेकिन महज इन आरोपों की वजह से कंपनी की क्रेडिट पर गंभीर असर पड़ा है और अडानी ग्रुप को अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ा है! इस बीच जैसे ही हिंडनबर्ग रिसर्...

निर्भीक एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए - डा नीरज त्रिपाठी

Image
सीतापुर :NKB NEWS :- यशोदा कन्या महाविद्यालय, मिश्रिख में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय की उप प्राचार्य डा नीरज त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय परिवार के सभी कर्मचारियों एवं छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई!  इस अवसर पर उप प्राचार्य द्वारा सभी छात्रों एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को अपना मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया, उन्होंने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस लोकतांत्रिक देश में जितने भी मतदाता हैं उनको निर्भीक एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, कार्यक्रम में सबको अपना मताधिकार का निर्भीक रुप से प्रयोग करने हेतु मतदान करने की शपथ दिलाई गई! कार्यक्रम मे डाo सबा अज़ीज़ फ़ातिमा, डाo रचना भारतीय, डा ज्योति, प्रमोद वैश्य, ममता, मयंक सहित दर्ज़नो छात्राओं ने प्रतिभाग किया!!

नहीं पता जनाज़ा कहां जाएगा, घर तो ज़मीदोज़ हो गया!

Image
( शहर का सम्पन्न परिवार जिनके पास किसी चीज़ की कमी नहीं,  इज्जत, शोहरत, दौलत, इल्म, मज़हबी अक़ीदा, पाकीज़गी, परहेज़गारी ताक़त, सामाजिक तालुक़ात, जनाधार, सियासी रसूख... ) लखनऊ :- अलाया अपार्टमेंट हादसे पर लाइव ख़बर दे रहे भारत समाचार के सीमाब नकवी ने ऐसा जुमला बोल दिया जिसे सुन कर लोगों का कलेजा कांप गया! सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर और कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर की मां मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाई गई, जहां उनकी मौत हो गई, सीमाब आगे बोले- नहीं पता जनाज़ा कहां जाएगा। घर तो ज़मीदोज़ हो गया! बस यहीं आप उस सच को महसूस कीजिए जिसे अक्सर हम भूल जाते हैं। ये बेकसी उस परिवार की है जो परिवार शहर का सम्पन्न परिवार है! इनके पास किसी चीज़ की कमी नहीं,  इज्जत, शोहरत, दौलत, इल्म, मज़हबी अक़ीदा, पाकीज़गी, परहेज़गारी ताक़त, सामाजिक तालुक़ात, जनाधार, सियासी रसूख... यूपी कांग्रेस के दिग्गज चचा अमीर हैदर, उनके पुत्र उभरते हुए राजनीतिज्ञ जीशान हैदर, दूसरे बेटे अब्बास हैदर जो सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं! इस ताकतवर परिवार का रिश्ता शहर के दो नामदार, शानदार, इज्जतदार, शोहरतयाफ्ता, मज़हबी, ...

एसआर स्कूल छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, हाॅस्टल में रहकर कर रही थी पढ़ाई

Image
( छात्रा खाना खाकर टहल रही थी, तभी वह बेहोश होकर गिर गई! छात्रा को अस्पताल ले जाया गया! जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया! ) लखनऊ :NKB NEWS :- राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में स्थित एसआर स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है! छात्रा मूल रूप से जालौन की रहने वाली थी! स्कूल के हॉस्टल में रहकर 8वीं क्लास में पढ़ाई करती थी!  शुक्रवार रात को जब वह खाना खाने के बाद ग्राउंड फ्लोर में टहल रही थी, उसी दौरान वो बेहोश होकर गिर गई! आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया! जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! छात्रा की मौत के बाद से हॉस्टल के बच्चों में दहशत का माहौल है! छात्रा लीवर की बीमारी से थी ग्रसित, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है! बेटी की मौत की खबर सुनते ही पिता जशराम राठौर भी पहुंच गए हैं!  इंस्पेक्टर ब्रजेश तिवारी ने बताया कि छात्रा का पहले से लीवर का इलाज चल रहा था! साथ ही उसे फीवर भी था! देर शाम रोजाना की तरह कई बच्चियां खाना खाने के बाद टहल रही थीं! इस दौरान प्रिया अचानक बेहोश हो गई थी! अस्पताल ले जाने...

22 जनवरी से हो सकती है बारिश

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- 28 जनवरी तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाका पर बर्फबारी और मैदानी इलाके में बारिश देखने को मिल सकती है! 25 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा चलेगी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है इसके साथ ही बारिश देखने को मिलेगी! मौसम विभाग दिल्ली और आसपास के इलाके में 22 जनवरी से बारिश शुरू हो सकती है! कुछ क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी! न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है! यूपी में बारिश चेतावनी उत्तर प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे तेज हो रहा है! राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तापमान में गिरावट के साथ ही बारिश की स्थिति निर्मित होगी! राजधानी में मंगलवार को तेज धूप निकलने से लोगों को राहत मिल सकती है! हालांकि 28 जनवरी तक क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा! मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की स्थिति में पहाड़ों पर बर्फबारी में तेजी आएगी! जिसमें मैदानी इलाके में बारिश की संभावना बढ़ गई है!यूपी के क...

ओरियो बिस्किट में कोई भी गैर हलाल सामग्री नहीं है - अबू धाबी कृषि और खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण

Image
अबू धाबी :- ओरियो बिस्किट हलाल है या हराम? यूएई में इसे लेकर एक नई बहस चल पड़ी है! एक वीडियो वायरल होने के बाद UAE के अधिकारियों ने स्पष्टीकरण जारी किया है! UAE जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्रालय की ओर से कहा गया, हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी सूचना फैलाई जा रही है कि ओरियो बिस्किट हलाल नहीं हैं, क्योंकि उनमें सूअर का अंश और अल्कोहल है! यह गलत है, मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बिस्किट में पशुओं से जुड़ी सामग्री जैसे ग्रीस और वसा नहीं है! एक लैब टेस्ट में पाया गया है कि यह बिस्किट पैकेट पर लिखी चीजों से ही बना है! बिस्किट में अल्कोहल होने के बारे में जब पूछा गया तो अधिकारियों ने कहा कि यह एक सूखा पदार्थ है, इसके साथ ही प्रयोगशाला टेस्टिंग के रिजल्ट बताते हैं कि इसमें अल्कोहल नहीं है! मंत्रालय ने कहा कि देश में आने वाले सभी खाद्य पदार्थ सुरक्षा मानकों के साथ ही आते हैं! मंत्रालय ने जनता से किसी भी समाचार को बिना वेरीफाई किए शेयर करने से बचने को कहा है! अबू धाबी कृषि और खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पर बिस्किट को लेकर शेयर की जा रही खबर पर गौर किया! उन्होंने कहा कि पोस्ट में कही...

'उत्तराखंड कला सम्मान' से सम्मानित किये गए शमशाद, चित्रकार

Image
 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच खटीमा के संरक्षक के तौर पर संस्था की ओर से  "उत्तराखंड कला सम्मान 2023" से प्रसिद्ध हस्तकला पेंटर व ऐपण कलाकार शमशाद पिथौरागढ़ी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया, विगत दिवस अपने खटीमा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर हुई भेट में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच के महासचिव भुवन भट्ट के साथ उत्तरायणी कौतिक खटीमा में आए आर्टिस्ट शमशाद पिथौरागढ़ी से मुलाकात की!  मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच समिति द्वारा ऐपण व हिलजात्रा पेंटिंग प्रोत्साहन एंव पेंटिंग में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुके उत्तराखंड की ऐपण कला पर कार्य कर रहे शमशाद पिथौरागढ़ी को ऐपण कला संरक्षित हेतु सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग की बात कही, शमशाद ने कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया! अध्यक्ष के टीएस खाती, मेला प्रभारी एड केडी भट्ट, कोषाध्यक्ष बी एस मेहता, महासचिव भुवन भट्ट, एड. के डी भट्ट जी, नवीन कापड़ी व पूरी समिति परिवार 'हिमनाद' फाउंडर शैरी का आभार व्यक्त किया गया!!

अंदरखाने से मुसलमानों के दिलों में जगह बनाएगी भाजपा !

Image
भाजपा का डर मिटाने मुस्लिम इलाकों में निकले खुदाई मददगार लखनऊ के मुस्लिम इलाकों मे भाजपा के गुणगान भाजपा ने अंदरखाने से यूपी के मुस्लिम इलाकों में प्रवेश कर मुसलमानों के दिल में जगह बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। एक सीक्रेट प्लान की रुपरेखा तैयार कर लखनऊ में इस योजना को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। प्लान के मुताबिक गैरसियासी संभ्रांत मुस्लिम शख्सियतों की तरफ से समाजसेवा के जरिए दिल जीतने का हथकंडा अपनाने का सिलसिला लोकसभा चुनाव तक जारी रखा जाएगा। पिछड़ी मुस्लिम बस्तियों/इलाक़ों में भाजपा को लेकर मुसलमानों के मन की गलतफहमियों को मिटाने की कोशिश होगी। केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की उन जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया जाएगा जिसका लाभ सर्व समाज को बिना भेदभाव के दिया जा रहा है। इस काम में ग़ैर सियासी मुसलमान आगे आएंगे। वे ख़ुदाई मददगार की तरह जरुरतमंद अल्पसंख्यकों की पढ़ाई-इलाज जैसी जायज ज़रुरतों में मदद की कोशिश करेंगे। सख्त मौसम की ज्यादतियों से बचाएंगे।लोगों की तकलीफों और ज़रुरतों को समझेंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।  समाजसेवी संस्थाएं, संगठ...

आखिर कौन है कंधे पर स्विगी बैग वाली वायरल बुर्का वूमेन ?

Image
लखनऊ :-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर बुर्का पहने एक औरत कंधे पर स्वि गी बैग लादे हुए नजर आती है! इस औरत की तस्वीर वायरल हुई तो लोग पूछने लगे कि आखिर बुर्का वूमेन कौन है.? दरअसल इस औरत का नाम रिजवाना है, जो लखनऊ के चौक इलाके में रहती है! यह शहर की सड़क पर बुर्के पहने एक औरत कंधे पर स्विगी बैग लादकर घूमते हुए दिख जाएगी! इस औरत की तस्वीर वायरल हुई तो लोग पूछने लगे कि आखिर बुर्का वूमेन कौन है? आइए जानते हैं क्या है बुर्का वूमेन रिजवाना की कहानी- चौक के जनता नगरी की पतली सकरी गली के अंदर 16 बाई 8 के कमरे में रिजवाना रहती हैं! उसी कमरे में ही शौचालय है! रिजवाना और उनके बच्चे कमरा बंद करके उसमें ही नहाते हैं. कपड़ा फैलाने के लिए भी कोई जगह नहीं है! कमरे के अंदर ही रस्सी बांधकर उसी पर कपड़े सुखाते हैं! इसके अलावा किचन भी उसी कमरे में ही बना है! आइए रिज़वाना के संघर्ष की कहानी उसकी ही जुबानी सुनते है! रिजवाना ने बताया कि कड़कड़ाती ठंड में वह सुबह 8 बजे ही अपना स्विगी का बैग लेकर काम पर निकल जाती है, वह हर रोज करीब 25 किलोमीटर का सफर तय करती है और बारिश के मौसम में भी वह पैदल ही निकल जा...

अलीगढ़ नुमाइश - 29 जनवरी से शुरू होगी एग्जीबिशन

Image
 अलीगढ़ :NKB NEWS :- नुमाइश की तैयारियों एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है! अलीगढ़ के गौरवशाली इतिहास एवं पारंपरिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इसका पूरी भव्यता एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करत आयोजन कराने की तैयारी की गई है! कृषि मंडप, उद्योग मंडप, कृष्णांजलि नाट्यशाला आदि को भी सजाया जा रहा है!  अलीगढ़ की नुमाइश में इस बार स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा! खेलकूद को बढ़ावा देने वाली प्रतियोगिताएं होंगी! नुमाइश में इस बार फालतू कार्यक्रमों के ऊपर पैसा खर्च नहीं होगा!  पश्चिमी यूपी में प्रसिद्ध एवं गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश का 29 जनवरी से भव्य आयोजन होगा! राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 22 फरवरी तक यानी 25 दिन तक चलेगी! आयोजन को भव्य बनाने के लिए नुमाइश इंतजामिया ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं! नुमाइश प्रभारी एवं एडीएम सिटी मीनू राणा ने बताया कि प्रदर्शनी में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा! खेलकूद को बढ़ावा देने वाली प्रतियोगिताएं एवं कार्यक...

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिवस जनकल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया गया!

Image
( बसपा चीफ मायावती कुल 4 बार सूबे की कमान संभाल चुकी है - अनीस अहमद, फूल बाबू ) पीलीभीत :NKB NEWS :- बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे नगर स्थित मान्यवर कांशीराम बारात घर में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 67वां जन्मदिवस जनकल्याणकारी दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! यह 18वां साल है जब मायावती लगातार जन्मदिन पर अपने द्वारा संपादित किताब लॉन्च की गयी! लखनऊ के बीएसपी दफ्तर मॉल एवेन्यू पर अपने स्ट्रगल को लेकर एक किताब लॉन्च की गयी! इस किताब का नाम रखा गया है 'मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा'! यूपी की कब-कब मुख्यमंत्री रहीं हैं मायावती.? गौरतलब है कि बसपा चीफ मायावती कुल 4 बार सूबे की कमान संभाल चुकी है! वह साल 1995, 1997, 2002 और 2007 में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही थीं! बता दें कि साल 1995 में बसपा और सपा का गठबंधन टूटने के बाद जब मुलायम सिंह की अगुवाई वाली सरकार गिरी, तो मायावती भाजपा का बाहरी समर्थन हासिल कर उत्तर प्रदेश की पहली बार मुख्यमंत्री बनीं! ऐसा पहली बता था जब सूबे की कमान कोई दलित संभाल रहा था! इसके बाद ज...

विवादों में रहने वाले सीएससी अधीक्षक मिश्रिख ने फिर कराई स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी!

Image
( सांसद प्रतिनिधि का जन्मदिन मिश्रिख सीएससी अधीक्षक ऑफिस टेबल पर केक काटकर मनाया गया! )   ( चन्द्रशेखर की विशेष रिपोर्ट) मिश्रिख ( सीतापुर ):- लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक कुमार रावत के प्रतिनिधि राजकुमार सोनी का जन्मदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ऑफिस में सीएससी अधीक्षक की टेबल पर केक काटकर मनाया गया! पिछले कई महीनों से विवादों में रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख डॉक्टर अधीक्षक आशीष सिंह, फिर से चारों तरफ फजीहत हो रही है!  उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार की मनसा सबका साथ सबका विकास के स्लोगन पर काम करने वाले क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद की धूमिल कर रहे स्थानीय कार्यकर्ता जबसे सोशल मीडिया पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांसद प्रतिनिधि का जन्मदिन बनाए जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं तब से लगातार स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है! सूत्रों की माने तो सीएससी अधीक्षक डॉ आशीष सिंह कई तरह के आरोप लगते रहते हैं अवैध क्लीनिंग संचालकों को संरक्षण  अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति मर्यादाहीन व्यवहार करना और अन्य कई स्रोतों से अवैध धन उगाही...

खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चुनाव प्रक्रिया हुई संपन्न!

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- खुन  खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अपराजिता मंच की कॉलेज कैबिनेट चुनाव प्रक्रिया प्राचार्या डॉ अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुआ!  चुनाव प्रक्रिया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव,सयुक्त सचिव के पदों पर संपन्न की गई! समस्त प्रत्याशियों ने चुनावी प्रक्रिया में सभी छात्राओं से वोट देने की अपील की, चुनावी प्रक्रिया सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई और 12 बजे तक छात्राओ ने मतदान दिए! इस मतदान प्रक्रिया में छात्राओ  ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया। इसमें अध्यक्ष पद पर अमनदीप कौर विजयी रही तथा आस्था  द्वितीय स्थान पर रही! उपाध्यक्ष पद  पर स्तुति अग्रवाल 69 वोटो के साथ विजयी रही! द्वितीय स्थान पर रिया मौर्य रही! सचिव के पद पर अदीबा खान 50 वोटों के साथ विजयी रही। तथा द्वितीय स्थान पर स्नेहा मिश्रा रही! संयुक्त सचिव के पद पर कीर्ति 56 वोटों के साथ विजयी रही तथा द्वितीय स्थान पर करिश्मा चौरसिया रही! सभी कक्षा प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए !  चुनावी प्रक्रिया डॉ रंजीत कौर के संयोजकत्व में संपन्न हुई तथा समस्त शिक्षिकाओं ने इसमें सहयोग प्रदान किया!!

मौलाना अनवार की अंतिम विदाई में हज़ारों का जनसैलाब

Image
बिसवां ( सीतापुर ) :- बिसवां मोहल्ला मियां गंज निवासी समाज सेवी व वरिष्ठ सपा नेता मौलाना अनवार हुसैन दरी का 62 वर्ष की आयु में उनके निज निवास पर बुधवार का की शाम करीब 7 बजे निधन हो गया! दो दिनों से उनकी तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी! उनको सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी!  उनके निधन की खबर सुनकर बिसवां ही नही पूरे सीतापुर में शोक की लहर दौ गयी! उनके आखरी दीदार के लिए लोगों भारी हुजूम उमड़ पड़ा, गमगीन माहौल में उनकी नमाज जनाज़ा बाद नमाज ज़ोहर मेला हजरज़ गुलज़ार शाह ग्राउंड में उनके बेटे मौलाना फैजान हुसैन कादरी ने पढ़ाई इसके बाद उनके परिवारिक कब्रिस्तान ह० गुलज़ारशाह में उनको सुपुर्द ए खाक किया गया! उनके जनाजे में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए!  मौलाना अनवार हुसैन कादरी आलीमेंदीन के साथ-साथ एक बेहतर वक्ता व समाज सेवी भी थे, और नगर पालिका बिसवां से सभासद भी रह चुके थे! उनके निधन से बिसवां को अपूर्ण क्षति हुई है! जिसको कोई दूसरा पूर्ण नहीं कर सकता हैं,  मौलाना अनवार गरीबों मज़दूरों की आवाज़ को हमेशा बुलंद करते थे! सियासत में भी उनका बोलबाला था!  उनके जनाज़े में शामिल ...

स्वामी विवेकानंद ने स्त्रियों की शिक्षा की दिशा में बहुत कार्य किया!

Image
लखनऊ :NKB NEWS :-  खुन खुन जी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विवेकानंद जयंती 12 जनवरी "राष्ट्रीय युवा दिवस"  के रूप में हर्षोल्लास के साथ प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया के मार्गदर्शन में मनाया गया!    स्वामी विवेकानंद  एक महान आध्यात्मिक गुरु, समाज सुधारक एवम समस्त विश्व में भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति के वाहक थे! उन्होंने बालिकाओं और स्त्रियों की शिक्षा  की दिशा में  बहुत अधिक कार्य किया! कालीचरण पी जी कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष  डॉक्टर मीना कुमारी ने विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया!  इस अवसर पर नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सुमन मिश्रा प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थीं! उन्होंने छात्राओं को  स्वामी विवेकानंद के जीवन और व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं  पर प्रोत्साहन पूर्ण व्याख्यान दिया!    कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ सत्यम द्वारा किया गया! महाविद्यालय की शिक्षिकाएं डॉक्टर रंजीत कौर, डॉक्टर बीना यादव ...

मुईज़ ख़ान की खबर से प्रशासन की नींदें हराम हो जाती थी!

Image
( मुईज़ खान की ज़िन्दा दिली से भरी उनकी बातें लखनऊ के मीडिया सेंटर की रौनक हुआ करती थी! ) लखनऊ के पत्रकार मुईज़ ख़ान नहीं रहे! सोमवार को ऐशबाग के क़ब्रिस्तान में वो सिपुर्द-ए-ख़ाक कर दिए गए! आवाज़ और क़द काठी में बुलंद ख़ान साहब की चर्चाएं भी तीन दशकों तक पत्रकारों के चौपालों में किसी ना किसी रूप में बुलंद रहीं! ज़िन्दा दिली से भरी उनकी बातें लखनऊ के मीडिया सेंटर की रौनक हुआ करती थी! पुरानी एनेक्सी के मीडिया सेंटर से लेकर विधानभवन का प्रेस रूम हो या लोकभवन का पत्रकार कक्ष हो, हर दौर में हर जगह उनकी उपस्थिति और दिलचस्प बातें भीड़ से उन्हें अलग बनाती थीं‌! विवादों से उनका चोली दामन का साथ था! लेकिन किसी विवाद से ना वो हारे और ना ही ताउम्र उन्हें कोई हरा सका! नौ जनवरी सोमवार की सुबह मौत ज़रूर उनकी जिंदगी को हराने में कामयाब रही! उनका ताल्लुक प्रिंट मीडिया से रहा! एक जमाना था जब डिजिटल मीडिया का नामों निशान नहीं था, दूरदर्शन के अलावा सेटेलाइट चैनल्स सिर्फ दो-तीन ही थे! मीडिया में प्रिंट मीडिया का एकक्षत्र राज चलता था! राष्ट्रीय सहारा अखबार नया-नया शुरू हुआ था और शुरू होते हैं टॉप थ्री अखबार...

AMU कर्मचारी को सैलरी न मिलने से नाराज़ नॉन टीचिंग स्‍टाफ ने काली पट्टी बांधकर की ड्यूटी

Image
अलीगढ़ :NKB NEWS :- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के करीब 1559 अस्थाई कर्मचारियों की दिसंबर की सैलरी नहीं मिली है! हालांकि, इन कर्मियों का एक्सटेंशन 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन तनख्वाह न मिलने से उनके सामने रोजमर्रा की चीजों के लिए दिक्कत आ रही है! सर्दी के बीच पिछले कई दिनों से यह दैनिक एवं अस्थाई कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं!  अपना विरोध दर्ज करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अस्‍थायी कर्मचारी वेतन और स्‍थायीकरण की मांग के साथ 9 जनवri को काली पट्टी बांधकर ड्यूटी पर पहुंचे हैं! उन्‍हें अभी तक दिसंबर का वेतन नहीं मिला है और वह स्‍थायीकरण की भी मांग कर रहे हैं!   इन कर्मचारियों को हर महीने लगभग 14,000 से लेकर 60,000 तक वेतन मिलता है! जिसे लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन भी UGC के संपर्क में है! बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द इन लोगों की दिसंबर माह की तनख्वाह देने का प्रयास जारी है! जब तक सैलरी नहीं मिलेगी तब तक कर्मचारी लगातार किसी ना किसी शक्ल में प्रदर्शन करते रहेंगे! हालांकि, कर्मचारियों ने अभी पर ड्यूटी पर किसी भी तरह का काम बाधित नहीं किया है! ...

दिल के मरीज़ो के लिए इस बार की ठण्ड जानलेवा!

Image
( कानपुर में बीते दो दिन में कार्डियोलॉजी में 40 से ज्यादा मरीजों की हुई मौत ) लखनऊ : NKB NEWS :- भीषण ठंड में हार्ट और ब्रेन अटैक (Heart Attack & Brain Stroke) का खतरा बढ़ता ही जा रहा है! इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते दो दिन में कार्डियोलॉजी में 40 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई! कार्डियोलॉजी के निदेशक विनय कृष्णा का कहना है कि 2 दिन में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, इनमें से 15 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई, वहीं 25 लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया! PGI,KGMU और लोहिया संस्थान के सभी बेड फुल, अस्पतालों में लगातार बढ़ रहे हैं दिल के मरीज, सभी अस्पतालों के ICU में सभी बेड हो चुके हैं फुल, PGI KGMU लोहिया में लगातार आ रहे हार्ट अटैक के मरीज! दोनों अस्पतालों में हार्ट अटैक के 25 मरीज आ रहे हैं रोज़ाना, तेज ठंड पढ़ने से बढ़ रहे हैं दिल के मरीजों में दिक्कत, पीजीआई में दिल के मरीजों के बेड हुए फुल, KGMU में 80 बेड का ICU  भरा, लोहिया में भी 23 बेड का आईसीयू हो चुका है फुल! ऐसे करें बचाव - बाहर मफलर से कान बांधकर निकलें, दस्ताने पहनें।  - जूते...

कुमार विश्वास और मालिनी अवस्थी को विधान परिषद भेजेगी बीजेपी, जल्दी आने वाली है लिस्ट,

Image
लखनऊ  : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) से बड़ी खबर है। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दोस्त रहे कवि कुमार विश्वास विधान परिषद जा रहे हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मनोनीत सीट के लिए चुना गया है। भारतीय जनता पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बहुत जल्दी मनोनीत विधान परिषद सदस्यों के नाम सरकार की ओर से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे जाएंगे। इनमें कुमार विश्वास के अलावा मालिनी अवस्थी का नाम भी शामिल है। मालिनी अवस्थी पदमश्री हैं और लोक कला से ताल्लुक रखती हैं। उनके पति सेवानिवृत्त नौकरशाह अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। *कला और साहित्य से ताल्लुक रखने वाले जाएंगे विधान परिषद* भाजपा मनोनयन कोटे की विधान परिषद सीटों के लिए पार्टी से बाहर के चेहरों को जगह देगी। यह चेहरे अलग-अलग विधाओं से ताल्लुक रखने वाले होंगे। इनमें नामचीन कवि कुमार विश्वास का नाम शामिल है। अगर पार्टी सूत्रों की मानें तो कुमार विश्वास का नाम दिल्ली भेज दिया गया है। अब पार्लि...

पेट्रोमैक्स जलाकर सोया परिवार, दम घुटने से पति पत्नी समेत दो बच्चों की हुई मौत

Image
बिसवां ( सीतापुर ) :NKB NEWS :- सीतापुर ज़िले के बिसवां क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए जलाई गई पेट्रोमैक्स से निकली ज़हरीली गैस के संपर्क में आने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मृत्यु हो गई! पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि विश्वा थाना क्षेत्र के झज्जर इलाके में मदरसा शिक्षक आसिफ (32), उसकी पत्नी शगुफ्ता (30) और उनके अबोध बच्चे जैद और मायरा के शव रविवार सुबह उनके घर में बिस्तर पर पाए गए! पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि आसिफ और उसका परिवार शनिवार रात प्रचंड सर्दी के बीच कमरे में गैस की पेट्रोमैक्स जलाकर सोए थे जिस से निकली गैस से दम घुटने के कारण पूरे परिवार की मौत हो गई, उन्होंने बताया कि सुबह जब दूधिया ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, पास पड़ोस के लोगों ने संदेह होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी! लोगो ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया तो अंदर आसिफ उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पाए गए, उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है! मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए ह...

अलीगढ़ विश्वविद्यालय के 1600 कर्मचारी को वेतन भुगतान नहीं मिलने पर हुई हड़ताल!

Image
[ वेतन संकट से एएमयू में 1600 लोगों की हड़ताल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 1600 नॉन टीचिंग स्टाफ को पिछले महीने का वेतन नहीं दिया गया है! ] अलीगढ़ : NKB NEWS :- प्रदर्शनकारी जिनमें से अधिकांश दैनिक वेतन पर कार्यरत अस्थायी कर्मचारी थे, अपना दर्द बताने के लिए कुलपति के कार्यालय के पास एकत्र हुए! अधिकारियों के मुताबिक, एहतियात के तौर पर परिसर के सभी प्रवेश बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है! विश्वविद्यालय के तकनीकी कर्मचारी संघ के सचिव रिहान अहमद ने पत्रकारों को बताया कि लगभग 1,600 गैर-शिक्षण अस्थायी कर्मचारियों को पिछले महीने का वेतन नहीं मिला है!  अहमद ने कहा कि विरोध करने वाले कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग पिछले एक दशक से अस्थायी आधार पर काम कर रहा है और एएमयू अपने बहुत से कामों के लिए उन पर निर्भर है! एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने मीडिया को बताया कि प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के प्रतिनिधि विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों के संपर्क में हैं और इस मुद्दे को हल करने का प्रयास किया जा रहा है! प्रदर्शनकारी, जिनमें से अधिकांश दैनिक वेतन पर कार्यरत अस्थायी कर्मचारी थे, जिन्होंने अ...

पुलिस की गजब की इंसानियत, गरीब की बंद पड़ी दुकान को चौकी इंचार्ज ने खुलवा कर की बड़ी मदद

Image
 पुलिस की गजब की इंसानियत, गरीब की बंद पड़ी दुकान को चौकी इंचार्ज ने खुलवा कर की बड़ी मदद  डलमऊ (रायबरेली):NKB NEWS- पुलिस में बहुत सारे अफसर और मुलाज़िम ऐसे भी हैं जो अपनी बढ़िया कार्यशैली के चलते समाज में एक अलग पहचान बना रहे हैं! ऐसे लोगों में चौकी इंचार्ज अनिल यादव है, जो पिछले काफी समय से जरूरतमंद परिवारों की मदद करते रहते हैं! कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली खाकी संवेदनशीलता से भरी हो तो फिर क्या कहने वर्दी वालों में अगर यह भाव आ जाए तो फिर समाज का कायाकल्प होने में देर न लगे!  यूपी पुलिस के अमानवीय चेहरे के कई मामले आपने देखे होंगे लेकिन गदागंज थाने के मखदुमपुर चौकी इंचार्ज अनिल यादव की जिंदादिली और मानवीय चेहरा भी देखने को मिला है! पुलिस के इस मानवीय चेहरे में हमेशा कठोर दिखने वाली पुलिस जज्बाती व संवेदनशील दिखी एक ऐसा चेहरा देखने को मिला मखदुमपुर चौकी इंचार्ज के द्वारा जो चौकी पर न्याय के लिए आए गरीब ने आपबीती सुनाई दरसल परिवारिक विवाद में मखदुमपुर चौकी पर पप्पू उर्फ राजेश पूरे गडरिया मजरे सुदामापुर के रहने वाले हैं, जो परिवारिक विवाद में पुलिस के पास न...

यूपी में कोहरा और गलन बढ़ी, यूपी में कई फ्लाइट रद्द!

Image
लखनऊ : NKB NEWS :- प्रदेश में घना कोहरा और गलन कहर ढा रही, आने वाले दिनों में कोल्ड डे कंडीशन के आसार, हाड़ कंपान वाली ठंड,घना कोहरा और गलन, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड! कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, भीषण ठंड के कारण लोग घर में दुबकने को मजबूर, कड़ाके की सर्दी के चलते स्कूलों में अवकाश भी घोषित, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया था, प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया था! यूपी में घना कोहरा और गलन बढ़ी, प्रदेश में घना कोहरा और गलन कहर ढा रही, आने वाले दिनों में कोल्ड डे कंडीशन के आसार, हाड़ कंपान वाली ठंड,घना कोहरा और गलन, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड! कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, भीषण ठंड के कारण लोग घर में दुबकने को मजबूर, कड़ाके की सर्दी के चलते स्कूलों में अवकाश भी घोषित, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया था, प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया था! कोहरे की वजह से यूपी में कई फ्लाइट रद्द!       लखनऊ। दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो 6E 2376 रद्द। लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाले ...

कुदरत पर विश्वास करके तो देखें, यकीनन आपकी सोंच में बदलाव आ जाएगा!

Image
  👉 ●●त्रिफला●● किसी भी रूप में थोड़ा सा त्रिफला हर रोज़ खाते रहे, जीवन भर उच्च रक्तचाप और हार्ट फेल नहीं होगा।  👉 ●●दातून●● दातून हमारे पूर्वजों की वो विरासत हैं जिसको अगर हम संभाल ले तो आरोग्य जीवन का खज़ाना प्राप्त कर सकते हैं। दातून सिर्फ दाँतो के लिए ही लाभदायक नहीं हैं वरन ये हमारे सम्पूर्ण शरीर के जटिल रोगो से लड़ने में भी बहुत सहायक हैं। मगर आज पाश्चात्य जगत के पिछलगू बन कर हमने अपनी इस महान धरोहर को भुला दिया, इसी के परिणामस्वरूप हम आज ऐसी अस्वस्थ परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। 👉 ●●मेथी●● मेथी दाना पीसकर रख ले। एक चम्मच एक गिलास पानी में उबाल कर नित्य पियें। लेकिन मीठा या नमक कुछ भी नहीं डाले इस पानी में। इससे आंव नहीं बनेगी, शुगर कंट्रोल रहेगी, जोड़ो के दर्द नहीं होंगे और पेट ठीक रहेगा। 👉 ●●नेत्र स्नान●● मुंह में पानी का कुल्ला भर कर नेत्र धोये। ऐसा दिन में तीन बार करे। जब भी पानी के पास जाए मुंह में पानी का कुल्ला भर ले और नेत्रों पर पानी के छींटे मारे, धोये। मुंह का पानी एक मिनट बाद निकाल कर पुन: कुल्ला भर ले। मुंह का पानी गर्म ना हो इसलिए बार बार कुल्ला नया भरते...

कुली नंबर 36 हूं, इज्जत की खाती हूं, बच्चों को बनाऊंगी अफसर, 45 मर्दों के बीच अकेली कुली है संध्या!

Image
“भले ही मेरे सपने टूटे हैं, लेकिन हौसले अभी जिंदा है! जिंदगी ने मुझसे मेरा हमसफर छीन लिया, लेकिन अब बच्चों को पढ़ा लिखाकर फौज में अफसर बनाना मेरा सपना है! इसके लिए मैं किसी के आगे हाथ नहीं फैलाऊंगी। कुली नंबर 36 हूं और इज्जत का खाती हूं!  यह कहना है 31 वर्षीय महिला कुली संध्या का। महिला कुली को देखकर हैरत में पड़ जाते हैं लोग मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर कुली संध्या प्रतिदिन बूढ़ी सास और तीन बच्चों की अच्छी परवरिश का जिम्मा अपने कंधो पर लिए, यात्रियों का बोझ ढो रही है!  रेलवे कुली का लाइसेंस अपने नाम बनवाने के बाद बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए साहस और मेहनत के साथ जब वह वजन लेकर प्लेटफॉर्म पर चलती है तो लोग हैरत में पड़ जाते हैं और साथ ही उसके जज्बे को सलाम करने को मजबूर भी !

महिलाओं के मूल्य को समझने व स्वीकारने की जरूरत है - प्रोफेसर साहू

Image
( खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में जेंडर एवं सोसाइटी विषय पर आयोजित वर्कशॉप ) लखनऊ : NKB NEWS :- समाजशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, अलका महाविद्यालय जगतसिंगपुर, ओड़िशा Govt. V.Y.T.P.G. ऑटोनोमस कॉलेज, दुर्ग और खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में जेंडर एवं सोसाइटी विषय पर आयोजित सात दिवसीय वर्कशॉप के प्रथम दिन स्वागत उद्बोधन में लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर साहू ने महिलाओं के साथ होने वाली असमानताओं के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के मूल्य को समझने व स्वीकारने की जरूरत है और यह कहा कि पारिवारिक स्थिति और भूमिकाओं के अलावा उनकी राजनैतिक और कानूनी साक्षरता पर बल देना अत्यधिक आवश्यक है!  मुख्य वक्ता के रूप मे में प्रोफेसर रश्मि जैन, राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा ने (Women and society : Demographic profile) विभिन्न प्रदेशो एवं देश की जनसंख्या, लैंगिक अनुपात, शिशु अनुपात, शिक्षा का स्तर, स्वास्थ्य और चिकित्सा एवं एंजेनियरिंग के बारे में विस्तार से बताया! उन्होंने कहा कि महिलाओं की जो सहभागिता हमार...

यू.पी. प्रेस क्लब में नव वर्ष पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया!

Image
लखनऊ :NKB NEWS :- यू.पी. प्रेस क्लब में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र पेश किया गया, जिसमें बच्चों ने नृत्य एवं गायन की अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया! परिवहन मंत्राी दयाशंकर सिंह और एम.एल.सी. पवन सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरण किया! लावान्या की सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ! परी वर्मा के गु्रप का भागड़ा बहुत पसन्द किया गया। चित्रांश, रेयांश, मीशिका, मीशिता का देश भक्ति गीत सराहनीय रहा! इसके अतिरिक्त तनुश्री शुक्ल के सूफी नृत्य पर तालियां बजीं। तान्या, वैश्नवी, परिनिती, कुसमा, खुशबू, राधिका, श्रेष्ठा, नित्या, अनन्या, अवनी, तृशा, शक्ति आदि ने भी सराहनीय प्रस्तुति की, कार्यक्रम का संयोजन विभू इंस्टीट्यूट आफ परफार्मिंग आर्ट्स ने किया! कार्यक्रम के निर्देशन के काम में नेहा वर्मा, सत्येन्द्र आर्य, शिवा गुप्त और विभू वाजपेयी का कार्य सराहनीय! कार्यक्रम का शुभारम्भ यू.पी. प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव इफ्तिदा भट्टी, यू.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी और महामंत्राी पी.के. तिवारी, लखनऊ मंडल इकाई के अध्...